नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को निजामुद्दीन के एक प्रमुख इलाके को घेर लिया है, जहां कुछ लोगों ने कुछ दिनों पहले एक धार्मिक सभा में हिस्सा लेने के बाद कोरोना वायरस के लक्षण दिखाए हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की अनुमति के बिना लगभग 200 लोगों का जमावड़ा आयोजित किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा, 'जब हमें पता चला कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, तो हमने उन्हें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण लगाए गए प्रतिबंध व प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेजा। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है।'
COVID-19: धार्मिक सभा के बाद लोगों में दिखा कोरोना का लक्षण तो पुलिस ने निजामुद्दीन के एक इलाके को घेरा